Mission Shakti (Phase 3)

Prof. Madhurima Lall.
Convenor
Mission Shakti (Phase-3)
University of Lucknow
Lucknow 226007
Mobile: 9454323847
Email: missionshaktiphase3lu@gmail.com

About the Mission


देश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए। मिशन शक्ति कार्यक्रम विगत वर्षों से चालित किया जा रहा है, जिसके क्रम में गत वर्ष दो चरणों में शारदीय नवरात्रि की शुभ तिथियों में दिनांक 17.10.2020 से 25.10.2020 तक तदोपरान्त वासनिक नवरात्रि में 28 फरवरी 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विशेष कार्ययोजना तयार करते हुए मिशन शक्ति अभियान चलाया गया है।
इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ दिनांक 21.08.2021 से करते हुए माह दिसम्बर 2024 तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं एवं बालिकास्था की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के लिए 23 अगस्त से दिसम्बर 2021 तक के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की कार्ययोजना निम्नवत है -
  1. दिनांक 21-08-2021 को मिशन शक्ति तृतीय चरण का शुभारम्भ 
  • अपरान्ह 03:30 से 05:00 बजे तक विश्वविद्यालय द्वारा विषय विशेषज्ञों के सहयोग से
    सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा छात्र/छात्राओं का अभिमुखीकरण किया जायगा।
  • ए०सी०सी० / एन०एस०एस० / रोबर्स रेन्जर्स द्वारा मिशन शक्ति के सम्बन्ध में ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । 
  1. बदलाव के अभिकर्ता (Agents of Change) का चयन
    • माह अगस्त में चयन विश्वविद्यालय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों तथा कार्यरत अध्यापकों में से कुछ बालकों एवं पुरुषों को बदलाव के अभिकर्ता (Agents of  Change) के रूप में चयनित किया जाएगा।
    • 2 अक्टूबर 2021 को चयनित बदलाव के अभिकर्ता को सम्मान किया जायेगा ।
    • मानव अधिकार दिवस के अवसर 10 दिसम्बर 2021 को विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में (Agents of Change) द्वारा सम्पादित किये गये कार्यों का प्रदर्शन किया जायेगा।
  2. परामर्श सत्र (Counselling Session) {BREAKING THE SILENCE CELL}
"चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो"
  • हर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में परामर्श सत्र (Counselling Session) नियमित रूप आयोजित किये जायेंगे जिसमें छात्राओं को परामर्श प्रदान किया जायेगा। इस हेतु महिलाप्राध्यापकों को नामित किया जायेगा जो बालिकाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें यथोचितपरामर्श देगी। इस कार्य में एन० जी०ओ० एवं मनोचिकित्सकों का सहयोग भी लिया जायेगा।
  1. बालिका हेल्थ क्लब एवं स्वास्थ्य परीक्षण { NUTRITION & GIRLS HEALTH CELL }
    • महिला महाविद्यालयों में हेल्थ क्लब स्थापित किए तथा सह शिक्षा में बालिका हेल्थ क्लब (Guls Health Club) कि जिनमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से First Aid Kit तथा प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण दिए जाएं।
    • स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय में अत्य छात्राओं हेतु माह अगस्त दिसम्बर, 2021 के दौरान कम से कम एक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा।
  2. महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान {WOMEN’S RIGHT & SECURITY CELL}
    • पुलिस विभाग के सहयोग से हर जनपद में महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
  3. प्रेरणात्मक संवाद (Inspirational Interactions) {WOMEN SHINE: THE WHO TALKS CELL}
    • हर उच्च शिक्षण संस्थान द्वार मह में एक बार किसी महिला रोल मॉडल के साथ (Interaction) आयोजित किया जाएगा।
  4. माह अगस्त-दिसम्बर चतुर्थ शनिवार - उद्यिमता विकास
    • सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्राओं हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनम उन्हें उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता की और प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक तकनीकी एवं वित्तीय जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।
    • हर महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में छात्राओं हेतु परामर्श सत्र (Counselling Session) आयोजित किए जायेंगे जिसमे नामित महिला प्राध्यापक उनकी समस्याओं को सुनकर परामर्श देंगी।
    • हर विश्वविद्यालय / महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  5. माह सितम्बर दिसम्बर प्रथम शनिवार- लैंगिक समानता एवं स्वास्थ्यवर्धन
    • सभी उच्च शिक्षण संस्थान लैंगिक समानता बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्दधन एवं पोषण के प्रति जागरूकता विशेष रूप से कोचिड -19 के दृष्टिगत इम्यूनिटी वर्दधन हेतु सजग एवं जागरूक करने हेतु वैदिनार व्याख्यानमालाओं एवं निबन्ध/ पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे। पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों का सहयोग लिया जायेगा।
    • हर महाविद्यालय / विश्वविद्यालय में छात्राओं हेतु परामर्श सत्र (Counselling Session) आयोजित किए जायेंगे जिसमे नामित महिला प्राध्यापक उनकी समस्याओं को सुनकर परामर्श देगी।
    • हर विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण जाएगा।
  6. माह सितम्बर-दिसम्बर द्वितीय शनिवार- महिला सुरक्षा
    • विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा चविनार / समिनार आयोजित किये जायेंगे जिसमें महिला सुरक्षा के विविध प्राविधानों महिला हेल्पलाइन, साइवर क्राइम, पाक्सो एक्ट, लगिक हिंसा, दहेज कुप्रथा, बाल विवाह कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं के अनैतिक दुर्व्यापार सम्बन्धी रोकथाम कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न सम्बन्धी रोकथाम आदि के लिए प्रचिलत कानूनों की जानकारी दी जायेगी। उक्त कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाय।
    • वेबिनार के उपरान्त छात्राओं हेतु परामर्श सत्र (Counselling session) आयोजित वि जायेंगे।
    • विश्वविद्यालय / महाविद्यालय द्वारा छात्राओं को आपातकाल में आत्मसुरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  7. माह सितम्बर दिसम्बर तृतीय शनिवार महिला सशक्तिकरण
    • विश्वविद्यालयों में स्थापित महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के द्वारा विषय विशेषज्ञों के सहयोग से महाविद्यालयों के शिक्षकों का अभिमुखीकरण किया जायेगा। इस वेबिनार माध्यम से बाल पोषण, विधि विशेषज्ञो मनोयज्ञानिकों एवं पुलिस अधिकारियों के सहयो से लैंगिक समानता घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा पाक्सो एक्ट एवं अन्य प्रचलित कानूनों के संबंध में जानकारी दी जायेगी। सभी हेल्पलाइन नम्बरी का व्यापक प्रचार किया जाय।
    • विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ ली जायेगी।
  8. NCC/NSS/ Rover Rangers
    • एन०सी०सी०एन०एस०एस० के महिला विंग तथा रेंजर्स के द्वारा हर शनिवार को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
    • मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत समाज में जागरूकता लाने की कार्यवाही की जाएगी।
    • महिला सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रसार प्रचार किया जायेगा।
  9. विशिष्ट दिवसों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम
    • 26 अगस्त 2021-Women Equality Day- "महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषय पर भाषण निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कुछ सफल महिला उद्यमियों से संवाद भी कराया जाएगा।
    • 10 दिसम्बर, 2021-Human Rights Day विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में Agents of Change द्वारा सम्पादित किए गए कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।
    • 16 दिसम्बर 2021- Nirbhaya Divas- हरशिक्षण संस्थानों में बालिकाओं के लिए क्रीडा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।

Activities

Important Links

Social Media